सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

भूख प्यास से तड़प रही गाय,लहूलुहान गायों को कुत्ते खा रहे हैं

     DAUSA :   नगर परिषद के द्वारा नंदी गौशाला के पास में 5 लाख की लागत से बनाया गया आइसोलेशन सेंटर पर गाय यह भूख प्यास से तड़प रहे हैं गायों को 24 घंटे में एक बार सूखा चारा डाला जाता है क्या आप बता सकते हैं कि किसी भी जानवर को जीवित रहने के लिए एक टाइम डाला गया सूखा चारा काफी होता है क्या साथ ही गायों का किसी भी प्रकार का कोई इलाज नहीं किया जा रहा आइसोलेशन सेंटर पर लगभग 15:20 गए हैं जो लंबी महामारी से जूझ रही है इसी बीच में नगर परिषद दौसा में अपने ऊपर जिम्मेदारी लेते हुए इस जिम्मेदारी को नंदी गौशाला के ऊपर है थोप रही है और कह रही है कि नंदी सदन की जिम्मेदारी है कि वह गौशाला के अंदर है आइसोलेशन की गई गायों की देखभाल करें 5 लाख की लागत से बने आइसोलेशन सेंटर पर किस तरीके से भ्रष्टाचार हो रहा है वहां पर कुछ ऐसी दुर्लभ तस्वीरें देखने को मिली जहां पर कुत्ते गायों को नोच नोच कर खा रहे थे और जीवित गाय दर्द के मारे तड़प रही थी इसी बीच में शहर के अनेक क्षेत्रों के अंदर युवा शक्तियों ने मिलकर के आइसोलेशन सेंटर बनाए रखें जहां पर गायों का व्यवस्थित रूप से उपचार और खानपान की व्यव...

आसमान में दिखे कुछ अजीबोगरीब रोशनी

  Rajasthan: 12 सितंबर की शाम को 7:22 पर आसमान में कुछ अजीबोगरीब रोशनी या देखने को मिली और रोशनी को देख कर लग रहा था मानो कोई जादुई ताकत आसमान में मंडरा रही हो वह रोशनी या दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा की ओर पलायन कर रही थी यह हमने इस दृश्य को राजस्थान के दोसा जिले के उपखंड क्षेत्र बांदीकुई से देखा और उसकी वीडियो बनाई आज से 8 महीने पहले भी ऐसी ही रोशनी देखने को मिली थी जिसमें बताया गया था कि एलोन मस्क का कोई सैटेलाइट लॉन्च हुआ है जिसकी रोशनी है वह और कई लोगों का तो कहना है मजाक मजाक में के शताब्दी एक्सप्रेस आजकल कुछ ज्यादा ही हवा में उड़ रही है इस तरह के की रोशनी आसमान में देखना लोगों के लिए आश्चर्यचकित हैं बात है बहुत से लोग हैं इस चीज को लेकर के चिंता भी जता रहे हैं की कोई बहुत बड़ी समस्या का संकेत है इस तरीके से आसमान में रोशनी का आना अगर आपने भी इस तरह की की रोशनी 12 सितंबर शाम 7:00 बजे 22 मिनट पर देखी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और क्या है यह भी हमें बताएं हम इस चीज के पोस्ट नहीं करते कि वह क्या था क्या नहीं था

लैंपि से पीड़ित गायों का उपचार

 राजस्थान में पिछले कुछ महीनों से लंबी वायरस है बहुत तेजी से फैल रहा है जिसके चलते हुए कौन सो के शरीर पर गांठे और पैरों में सूजन आज आ रहा है जिसकी वजह से गायों में गायों में तेज जबर के चलते हुए उनके मौत हुए जा रही है अब तक लगभग राजस्थान के अंदर अब तक राजस्थान के अंदर 37000 गाय लंबी के वजह से अपने प्राण गवा चुके हैं भारत के बाद करे तो अब तक 57000 गाड़ियों ने लंबी वायरस की चपेट में आने से अपने प्राण गवा दिए लंबी वायरस के बचाव के लिए बहुत से देसी उपचार किए जा रहे हैं जिनसे कहीं न कहीं गोंजो को राहत भी मिल रही है राजस्थान सरकार ने इनको नसों के इलाज के लिए फ्री चिकित्सा उपलब्ध कराई है ताकि आवारा घूम रहे हो उनसे का इलाज हो सके और वह जल्दी से रिकवर हो सके इसी बीच में कुछ ऐसी घटनाएं सामने निकल कर आई हैं जहां पर जो पशु पालक थे वह लंबी के चलते हुए अपने गायों को छोड़ रहे हैं ऐसा उनका करना बहुत ही गलत है

साहब दुरदराज से पानी ला कर पीते हैं....

  दौसा. पंचायत समिति बैजूपाडा की ग्राम पंचायत बडिय़ाल कलां में गत रात्रि को चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें जिला कलक्टर कमर चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। चौपाल मेंं कलक्टर के आने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में महिला एवं पुरुष चौपाल में पहुंच गए और पानी की समस्या से निराकरण के लिए गुहार लगाई। महिलाओंं ने कहा कि कस्बे में नल योजना स्वीकृत है, लेकिन उसके बाद भी पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं होती हेै। ऐेसे में उन्हें दूर दराज से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ती है। अथवा मंहगे दामों पर टैंंकर मंगवाकर काम चलाना पड़ता है। कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को पेयजल समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में पेयजल समस्या का मुद्दा सबसे हावी रहा। कलक्टर ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते। ग्रामीणों ने कस्बे में मनरेगा कार्य नहीं चलने की शिकायत करते हुए कहा कि मनरेगा कार्य नहीं चलने से लोगो को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इस पर कलक्टर ने पंचाय...

राजस्थान की महिलाओं को मोबाइल नहीं रोजगार चाहिए

Sach 24 Safar मोबाइल नहीं रोजगार चाहिए राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है,कि कृपया राजस्थान की महिलाओं को मोबाइल ने देकर आप रोजगार दे,जिस से राजस्थान की महिलाओं का भविष्य उज्जवल होगा और साथ में ही राजस्थान का भविष्य उज्जवल होगा,माननीय मुख्यमंत्री जी से मैं पूछना चाहता हूं,आपकी इस योजना से अगर एक भी लाभ हो रहा हो तो आप हमें जरूर बताएं जबकि हमको आपकी इस योजना से काफी कुछ नुकसान होता दिखाई दे रहा है|   आप इस योजना के तहत 7500 करोड़ रुपए है,खर्च करने वाले हो माननीय अगर यही पैसा इन महिलाओं के सशक्तिकरण या रोजगार देकर के इनको दिया जाता,तो शायद ही राजस्थान की कायापलट हो सकती थी,आप यह मोबाइल चिरंजीवी योजना में रजिस्टर्ड 1.33 करोड़ महिलाओं को देने वाले हो जो परिवार की मुखिया हैं,माननीय मुख्यमंत्री जी ज्यादातर महिलाएं  ग्रामीण प्रवेश से हैं, जिनको सायद ही एंड्राइड मोबाइल के बारे में कुछ भी ज्ञान हो| आप महीने में 5 से 10 GB डाटा देंगे,तो माननीय मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहूंगा कि श्रीमान 5gb डाटा तो हमारे फोन में आज भी खर्च हो रहा है,1 दिन में तो...