DAUSA : नगर परिषद के द्वारा नंदी गौशाला के पास में 5 लाख की लागत से बनाया गया आइसोलेशन सेंटर पर गाय यह भूख प्यास से तड़प रहे हैं गायों को 24 घंटे में एक बार सूखा चारा डाला जाता है क्या आप बता सकते हैं कि किसी भी जानवर को जीवित रहने के लिए एक टाइम डाला गया सूखा चारा काफी होता है क्या साथ ही गायों का किसी भी प्रकार का कोई इलाज नहीं किया जा रहा आइसोलेशन सेंटर पर लगभग 15:20 गए हैं जो लंबी महामारी से जूझ रही है इसी बीच में नगर परिषद दौसा में अपने ऊपर जिम्मेदारी लेते हुए इस जिम्मेदारी को नंदी गौशाला के ऊपर है थोप रही है और कह रही है कि नंदी सदन की जिम्मेदारी है कि वह गौशाला के अंदर है आइसोलेशन की गई गायों की देखभाल करें 5 लाख की लागत से बने आइसोलेशन सेंटर पर किस तरीके से भ्रष्टाचार हो रहा है वहां पर कुछ ऐसी दुर्लभ तस्वीरें देखने को मिली जहां पर कुत्ते गायों को नोच नोच कर खा रहे थे और जीवित गाय दर्द के मारे तड़प रही थी इसी बीच में शहर के अनेक क्षेत्रों के अंदर युवा शक्तियों ने मिलकर के आइसोलेशन सेंटर बनाए रखें जहां पर गायों का व्यवस्थित रूप से उपचार और खानपान की व्यव...