सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आसमान में दिखे कुछ अजीबोगरीब रोशनी

 

Rajasthan: 12 सितंबर की शाम को 7:22 पर आसमान में कुछ अजीबोगरीब रोशनी या देखने को मिली और रोशनी को देख कर लग रहा था मानो कोई जादुई ताकत आसमान में मंडरा रही हो वह रोशनी या दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा की ओर पलायन कर रही थी यह हमने इस दृश्य को राजस्थान के दोसा जिले के उपखंड क्षेत्र बांदीकुई से देखा और उसकी वीडियो बनाई आज से 8 महीने पहले भी ऐसी ही रोशनी देखने को मिली थी जिसमें बताया गया था कि एलोन मस्क का कोई सैटेलाइट लॉन्च हुआ है जिसकी रोशनी है वह और कई लोगों का तो कहना है मजाक मजाक में के शताब्दी एक्सप्रेस आजकल कुछ ज्यादा ही हवा में उड़ रही है इस तरह के की रोशनी आसमान में देखना लोगों के लिए आश्चर्यचकित हैं बात है बहुत से लोग हैं इस चीज को लेकर के चिंता भी जता रहे हैं की कोई बहुत बड़ी समस्या का संकेत है इस तरीके से आसमान में रोशनी का आना अगर आपने भी इस तरह की की रोशनी 12 सितंबर शाम 7:00 बजे 22 मिनट पर देखी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और क्या है यह भी हमें बताएं हम इस चीज के पोस्ट नहीं करते कि वह क्या था क्या नहीं था

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जनजाति समुदाय की योजना: मां बाड़ी केंद्र पर वितरित किए किट

दौसा:  जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से स्वच्छ परियोजना द्वारा संचालित मां बाड़ी केन्द्र झील की ढाणी रामबास में बालकों को स्कूल बैंग,नोट बुक,पैंसिल,शोपनर, रबड़ आदि स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया ।  क्यों आवश्यकता पड़ी:  मां बाड़ी केंद्र का पूर्ण उपयोग ऐसे क्षेत्र में विशेष किया जाता है, जहां पर प्राथमिक स्कूल बहुत दूरी पर हो। जहां पर छोटे बच्चों को 2 किमी. से ज्यादा का सफर करना पड़ता है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मां-बाड़ी केंद्र को खोलने का प्रस्ताव रखा गया था। शिक्षा व स्वास्थ्य की पहल: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दौसा प्रधान श्रीमान प्रहलाद नारायण मीणा ने संबोधित करते हुए मां बाड़ी केन्द्र से जुड़कर विभिन्न जनजाति समुदाय की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही तथा मां बाड़ी केन्द्र की सराहना की, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दौसा के मुख्य समन्वयक बाबूलाल सुसावत ने बताया कि सरकार द्वारा जनजाति समुदाय के बालक बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से आदिवासी क्षेत्रों में मां बाड़ी केन्द्र खोले गए हैं,जिनसे जुड़कर जनजाति वर्ग के बच्चों शिक्षा,...