Sach 24 Safar मोबाइल नहीं रोजगार चाहिए राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है,कि कृपया राजस्थान की महिलाओं को मोबाइल ने देकर आप रोजगार दे,जिस से राजस्थान की महिलाओं का भविष्य उज्जवल होगा और साथ में ही राजस्थान का भविष्य उज्जवल होगा,माननीय मुख्यमंत्री जी से मैं पूछना चाहता हूं,आपकी इस योजना से अगर एक भी लाभ हो रहा हो तो आप हमें जरूर बताएं जबकि हमको आपकी इस योजना से काफी कुछ नुकसान होता दिखाई दे रहा है| आप इस योजना के तहत 7500 करोड़ रुपए है,खर्च करने वाले हो माननीय अगर यही पैसा इन महिलाओं के सशक्तिकरण या रोजगार देकर के इनको दिया जाता,तो शायद ही राजस्थान की कायापलट हो सकती थी,आप यह मोबाइल चिरंजीवी योजना में रजिस्टर्ड 1.33 करोड़ महिलाओं को देने वाले हो जो परिवार की मुखिया हैं,माननीय मुख्यमंत्री जी ज्यादातर महिलाएं ग्रामीण प्रवेश से हैं, जिनको सायद ही एंड्राइड मोबाइल के बारे में कुछ भी ज्ञान हो| आप महीने में 5 से 10 GB डाटा देंगे,तो माननीय मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहूंगा कि श्रीमान 5gb डाटा तो हमारे फोन में आज भी खर्च हो रहा है,1 दिन में तो...