सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजस्थान की महिलाओं को मोबाइल नहीं रोजगार चाहिए

Sach 24 Safarमोबाइल नहीं रोजगार चाहिए

राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है,कि कृपया राजस्थान की महिलाओं को मोबाइल ने देकर आप रोजगार दे,जिस से राजस्थान की महिलाओं का भविष्य उज्जवल होगा और साथ में ही राजस्थान का भविष्य उज्जवल होगा,माननीय मुख्यमंत्री जी से मैं पूछना चाहता हूं,आपकी इस योजना से अगर एक भी लाभ हो रहा हो तो आप हमें जरूर बताएं जबकि हमको आपकी इस योजना से काफी कुछ नुकसान होता दिखाई दे रहा है|  

आप इस योजना के तहत 7500 करोड़ रुपए है,खर्च करने वाले हो माननीय अगर यही पैसा इन महिलाओं के सशक्तिकरण या रोजगार देकर के इनको दिया जाता,तो शायद ही राजस्थान की कायापलट हो सकती थी,आप यह मोबाइल चिरंजीवी योजना में रजिस्टर्ड 1.33 करोड़ महिलाओं को देने वाले हो जो परिवार की मुखिया हैं,माननीय मुख्यमंत्री जी ज्यादातर महिलाएं  ग्रामीण प्रवेश से हैं, जिनको सायद ही एंड्राइड मोबाइल के बारे में कुछ भी ज्ञान हो|

आप महीने में 5 से 10 GB डाटा देंगे,तो माननीय मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहूंगा कि श्रीमान 5gb डाटा तो हमारे फोन में आज भी खर्च हो रहा है,1 दिन में तो फिर कैसे अपना काम चला पाएंगे,यह महिलाएं 1 महीने तक 5gb डाटा में इनको मजबूरन अपने फोन में रिचार्ज कराना पड़ेगा,तो आप सोचिए कि जो लोग पहले से बेरोजगार हैं,और जिनके घर में से मोबाइल में रिचार्ज कराने के लिए फिर से पैसा जाएगा तो क्या हमारी राजस्थान की नारी है, जो अपना घर पहले से ही ठीक तरीके से नहीं चला पा रही है, तो बाद में वह अपना घर ठीक तरीके से कैसे चला सकती है माननीय अगर आप मोबाइल दे कर के उस मोबाइल में उन महिलाओं के लिए अगर कोई ऐसा व्यवसाई या रोजगार प्रदान करते हैं जिनसे राजस्थान की महिला सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकती तो आपकी यह योजना बहुत ही सराहनीय होती लेकिन अब आपकी यह योजना राजस्थान के कई परिवार का दुर्भाग्य बनने वाला हैं|


मैं राजेंद्र मीणा राजस्थान की जनता से राय लेना चाहता हूं,की राजस्थान की महिलाओं को रोजगार चाहिए या मोबाइल आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं|

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जनजाति समुदाय की योजना: मां बाड़ी केंद्र पर वितरित किए किट

दौसा:  जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से स्वच्छ परियोजना द्वारा संचालित मां बाड़ी केन्द्र झील की ढाणी रामबास में बालकों को स्कूल बैंग,नोट बुक,पैंसिल,शोपनर, रबड़ आदि स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया ।  क्यों आवश्यकता पड़ी:  मां बाड़ी केंद्र का पूर्ण उपयोग ऐसे क्षेत्र में विशेष किया जाता है, जहां पर प्राथमिक स्कूल बहुत दूरी पर हो। जहां पर छोटे बच्चों को 2 किमी. से ज्यादा का सफर करना पड़ता है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मां-बाड़ी केंद्र को खोलने का प्रस्ताव रखा गया था। शिक्षा व स्वास्थ्य की पहल: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दौसा प्रधान श्रीमान प्रहलाद नारायण मीणा ने संबोधित करते हुए मां बाड़ी केन्द्र से जुड़कर विभिन्न जनजाति समुदाय की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही तथा मां बाड़ी केन्द्र की सराहना की, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दौसा के मुख्य समन्वयक बाबूलाल सुसावत ने बताया कि सरकार द्वारा जनजाति समुदाय के बालक बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से आदिवासी क्षेत्रों में मां बाड़ी केन्द्र खोले गए हैं,जिनसे जुड़कर जनजाति वर्ग के बच्चों शिक्षा,...