सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भूख प्यास से तड़प रही गाय,लहूलुहान गायों को कुत्ते खा रहे हैं

    




DAUSA :  नगर परिषद के द्वारा नंदी गौशाला के पास में 5 लाख की लागत से बनाया गया आइसोलेशन सेंटर पर गाय यह भूख प्यास से तड़प रहे हैं गायों को 24 घंटे में एक बार सूखा चारा डाला जाता है क्या आप बता सकते हैं कि किसी भी जानवर को जीवित रहने के लिए एक टाइम डाला गया सूखा चारा काफी होता है क्या साथ ही गायों का किसी भी प्रकार का कोई इलाज नहीं किया जा रहा आइसोलेशन सेंटर पर लगभग 15:20 गए हैं जो लंबी महामारी से जूझ रही है इसी बीच में नगर परिषद दौसा में अपने ऊपर जिम्मेदारी लेते हुए इस जिम्मेदारी को नंदी गौशाला के ऊपर है थोप रही है और कह रही है कि नंदी सदन की जिम्मेदारी है कि वह गौशाला के अंदर है आइसोलेशन की गई गायों की देखभाल करें 5 लाख की लागत से बने आइसोलेशन सेंटर पर किस तरीके से भ्रष्टाचार हो रहा है वहां पर कुछ ऐसी दुर्लभ तस्वीरें देखने को मिली जहां पर कुत्ते गायों को नोच नोच कर खा रहे थे और जीवित गाय दर्द के मारे तड़प रही थी इसी बीच में शहर के अनेक क्षेत्रों के अंदर युवा शक्तियों ने मिलकर के आइसोलेशन सेंटर बनाए रखें जहां पर गायों का व्यवस्थित रूप से उपचार और खानपान की व्यवस्था है

https://link.public.app/gG1Vy आप इस वीडियो को देख करके समझ सकते हो कि किस तरह नंदी गौशाला क्या इस लेशन सेंटर पर गाय तड़प तड़प कर अपनी जान देने को आतुर है






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जनजाति समुदाय की योजना: मां बाड़ी केंद्र पर वितरित किए किट

दौसा:  जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से स्वच्छ परियोजना द्वारा संचालित मां बाड़ी केन्द्र झील की ढाणी रामबास में बालकों को स्कूल बैंग,नोट बुक,पैंसिल,शोपनर, रबड़ आदि स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया ।  क्यों आवश्यकता पड़ी:  मां बाड़ी केंद्र का पूर्ण उपयोग ऐसे क्षेत्र में विशेष किया जाता है, जहां पर प्राथमिक स्कूल बहुत दूरी पर हो। जहां पर छोटे बच्चों को 2 किमी. से ज्यादा का सफर करना पड़ता है। इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मां-बाड़ी केंद्र को खोलने का प्रस्ताव रखा गया था। शिक्षा व स्वास्थ्य की पहल: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दौसा प्रधान श्रीमान प्रहलाद नारायण मीणा ने संबोधित करते हुए मां बाड़ी केन्द्र से जुड़कर विभिन्न जनजाति समुदाय की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही तथा मां बाड़ी केन्द्र की सराहना की, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दौसा के मुख्य समन्वयक बाबूलाल सुसावत ने बताया कि सरकार द्वारा जनजाति समुदाय के बालक बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से आदिवासी क्षेत्रों में मां बाड़ी केन्द्र खोले गए हैं,जिनसे जुड़कर जनजाति वर्ग के बच्चों शिक्षा,...