दौसा.पंचायत समिति बैजूपाडा की ग्राम पंचायत बडिय़ाल कलां में गत रात्रि को चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें जिला कलक्टर कमर चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। चौपाल मेंं कलक्टर के आने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में महिला एवं पुरुष चौपाल में पहुंच गए और पानी की समस्या से निराकरण के लिए गुहार लगाई।
महिलाओंं ने कहा कि कस्बे में नल योजना स्वीकृत है, लेकिन उसके बाद भी पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं होती हेै। ऐेसे में उन्हें दूर दराज से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ती है। अथवा मंहगे दामों पर टैंंकर मंगवाकर काम चलाना पड़ता है। कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को पेयजल समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में पेयजल समस्या का मुद्दा सबसे हावी रहा। कलक्टर ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते। ग्रामीणों ने कस्बे में मनरेगा कार्य नहीं चलने की शिकायत करते हुए कहा कि मनरेगा कार्य नहीं चलने से लोगो को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
इस पर कलक्टर ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी आदि से जानकारी ली। जहांं ग्राम विकास अधिकारी ने कलेक्टर को बताया कि यहांं चरागाह नहीं होने से मनरेगा कार्य नहीं चल रहा है। ग्रामीणोंं ने क्षेत्र मेंं हो रही बिजली कटौती की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि खटीक का तिबारा से लेकर बडिय़ालकलां तक बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
आए दिन बाइक सवार सहित अन्य राहगीर गिरकर चोटिल हो चुके है। कई बार विभाग को शिकायत करने के बाद भी सड़क की कोई सुध नहींं ली जा रही हेै। ग्रामीणों ने बडिय़ाल कलांं राजस्व गांव को उदेरवाडा से पृथक कर बडिय़ाल कलां ग्राम पंचायत में ही जोड़े जाने की पुरजोर मांग की गई। ग्रामीणोंं ने खाध सुरक्षा को लेकर भी कलेक्टर से गुहार लगाई।
उपखंड अधिकारी नीरज मीणा, तहसीलदार बसवा ओमप्रकाश गुर्जर, उपतहसीलदार अंगद राम नावरिया, बैजूपाडा पंंचायत समिति के विकास अधिकारी रामदयाल, जिला परिषद सदस्य बच्चू ङ्क्षसह भजाक, प्रधान सरोज योगी, सरपंच चमेली देवी सैनी, ग्राम विकास अधिकारी रामदयाल मीणा, सीएमएचओ डॉ सुभाष बिलोनिया, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ कपिलदेव मीणा, सीबीईईओ पन्नालाल, चिकित्सा प्रभारी डॉ अनूप शुक्ला,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा, प्रधानाचार्य आरती सिलोटिया, समाज सेवी छुट्टन लाल सैनी, डीलर गोकु ल मीणा, भंवरङ्क्षसह चौहान, भजन लाल धांधोलाई सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
By Rajendra Meena
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें