मां सरस्वती ब्लड डोनेशन टीम दौसा के संस्थापक रक्तदाता रामकेश मीना दौसा ने आज फिर रक्तदान कर निभाया मानवता का फर्ज एसएमएस अस्पताल जयपुर के मेडिकल आंकोलॉजी युनिट में भर्ती केंसर पेशेन्ट सत्यनारायण पिता सुखदेव जो कि भीलवाड़ा निवासी हैं। जो पिछले एक महीने के एसएमएस अस्पताल में भर्ती जिनके हर तीन चार दिन में प्लेटलेट्स कि आवश्यकता पड़ती रहती है जिनको आज अचानक फिर सात हैजार प्लेट्स रह जाने पर परिजनों का सम्पर्क घनश्याम सैन के माध्यम से मां सरस्वती ब्लड डोनेशन टीम के संस्थापक रामकेश मीना दौसा से हुआ फिर खुद रामकेश मीना ओ पोजेटिव डोनर होने कि स्थिति में खुद अपने निजी वाहन कि सहायता से s.m.s. अस्पताल में पहुंचकर जीवन का तेहरवा डोनेशन पुर्ण किया तथा पेशेन्ट कि स्थिति के बारे में भी जानकारी ली रामकेश मीना खुद बताते हैं कि हमारी टीम सभी जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान को लेकर हमेशा तत्पर रहती है।