सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम पंचायत सिंडोली में नि:शुल्क चूल्हे वितरण

नि:शुल्क चूल्हे लेने के लिए उमड ग्रामीणों की भीड़  अंतोदय बीपीएल स्टेट बीपीएल धारकों को निशुल्क स्टोव चूल्हे की वितरण दौसा ग्रामीण कुण्डल उपतहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिण्डोली मुख्यालय पर रविवार को सरपंच बद्रीनारायण मीना के नेतृत्व मे बागडी फाउंडेशन लालसोट की और से लोहे के लकडी जलाने वाले वाले स्टोव चूल्हे वितरण किये गये रामबिलास सैनी ने बताया कि यह लोहे के लकडी जलाने वाले 150 स्टोव चूल्हे वितरण किये गये जिसमे अंतोदय बीपीएल स्टेट बीपीएल धारकों को को बागडी फाउंडेशन लालसोट की ओर से निशुल्क वितरण किए गए इस दौरान शाम तक ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी लगी रही। राजेन्द्र सैनी ने बताया कि दौसा जिले के सभी ग्राम पंचायतों पर स्टोव चूल्हे बागड़ी फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क वितरण किए जा रहे हैं स्टोव चूल्हे में प्रदूषण कम फैलता है और लकड़ी कम चलानी पड़ती है इससे लोगों को हानी कम होती है इस दौरान छुट्टन सैनी राजेश सैनी रामनिवास सैनी समाजसेवी जितेन्द्र शर्मा रामस्वरूप मीना कैलाश मुकेश अन्य ग्रामीण मौजूद रहे